गुरुवार की सुबह सवा छह बजे एयर इंडिया के विमान के उतरने के साथ ही इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के तीसरे रनवे की विधिवत शुरुआत हो गई. यह रनवे नवंबर तक कैट 3बी और सरफेस मूवमेंट रडार सुविधा से भी लैस हो जाएगा.