दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर कांटे की लड़ाई में फंस गए थे, लेकिन आखिरकार चुनाव जीत ही गए. बुधवार को उन्होनें पार्टी विधायकों के साथ बैठक की, उसके बाद अपने इलाके की जनता के बीच पहुंच गए, उन्होंने जीत के लिए जनता का आभार जताया. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज सीट से जीत हासिल करने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने इलाके के लोगों का धन्यवाद किया. उनका ये रोड शो पटपड़गंज के जवाहर मोहल्ला से निकला. उनसे मिलने के लिए फूल-मालाओं के साथ लोगों सड़कों के किनारे खड़ थे. इस दौरान कुछ महिलाएं भावुक हो गईं.
Deputy chief minister of Delhi, Manish Sisodia have been re-elected from his constituency seat Patparganj. After the victory, Manish Sisodia went back to thank his voters in his constituency area. Watch video.