scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल का वादा- स्कूली छात्रों के लिए भी DTC बसों में सफर होगा फ्री

केजरीवाल का वादा- स्कूली छात्रों के लिए भी DTC बसों में सफर होगा फ्री

दिल्‍ली चुनावों(Delhi Assembly Elections 2020) के पहले रोहिणी में शुक्रवार को हुई जनसभा में बोलेते हुए अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि अगले पांच साल में दिल्ली को चमका देंगे. उन्होंने स्कूली छात्रों के लिए DTC बसों में फ्री सफर(Free ride) का भी ऐलान किया है. DTC में महिलाओं को पहले से दिल्ली सरकार फ्री सफर करा रही है. इसके अलावा केजरीवाल ने यमुना सफाई का दावा करते हुए कहा कि अगले पांच साल में दिल्ली वाले गंगा की तरह यमुना में भी डुबकी लगाएंगे.

Ahead of Delhi elections Chief Minister Arvind Kejriwal on Friday addressed an election rally in Rohini area. While CM Kejriwal announced that his party will make DTC bus rides free for school students also. Last year, Arvind Kejriwal had announced free travel for women in DTC and Delhi Metro.

Advertisement
Advertisement