दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में राजधानी की आधी आबादी का नेतृत्व करने के लिए कुल 8 महिलाएं इस बार विधानसभा तक पहुंची हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है. दिल्ली में अब तक महिलाओं की हिस्सेदारी कभी 15 फीदसी तक भी नहीं पहुंच सकी है. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि टिकट मिलने पर महिलाएं ज्यादा जीत दिलवाने में कामयाब रहतीं हैं. तीनों मेनस्ट्रीम पार्टियों ने कुल 25 महिलाओं पर ही विश्वास जताया था. BJP ने 6, Aam Aaadmi Party ने 9 और Congress ने 10 महिलाओं को टिकट दिया. AAP की 9 में से 8 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.
As many as eight women candidates out of 79 have emerged as winners in the Delhi assembly Election 2020. All of them belong to the Aam Aadmi Party (AAP). The results were announced on Tuesday. The Aam Aadmi Party (AAP) had fielded nine women candidates in the Delhi Assembly election 2020 and of them, eight have emerged as winners. They are: Atishi, Rakhi Birla, Bhavna Gaur, Parmila Tokas, A Dhanwati Chandela A, Bandana Kumari, Preeti Tomar, and Raj Kumari Dhillon.