दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में अब बस कुछ ही वक्त बचा है और आम आदमी पार्टी (AAP) वक्त का पूरा फायदा उठाना चाहती है. आप के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रविवार को केजरीवाल ने किराड़ी, मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में रोड शो किए तो वहीं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मौन मार्च निकाला. आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल को आतंकी कहे जाने पर तीखा विरोध दर्ज करा रही है.
The Aam Aadmi Party held silent march to protest against BJP over alleged remark that Chief Minister Arvind Kejriwal is a terrorist. AAP candidate and deputy CM Manish Sisodia led one such march on Sunday.