दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली की हर सियासी खबर और क्या है दिल्ली की जनता का मूड, ये आप तक पहुंचाने के लिए दिल्ली आजतक लाया है खास कार्यक्रम 70 सीट का ई-रिक्शा. चुनावी ई-रिक्शा आज पहुंचा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में. क्या है यहां के लोगों के चुनावी मुद्दे और समस्याएं, जानेंगे उन्हीं से. साथ ही दिखाएंगे इलाके के विकास की स्थिति. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.