दिल्ली सरकार ने भी आखिरकार मान लिया है कि ऑटो वालों की मनमानी पर लगाम लगाना उसके लिए टेढ़ी खीर है. ऑटो का किराया बढ़ने के बाद पहली बार परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की मीटिंग की. मीटिंग के बाद ऑटो वालों की मनमानी रोकने के लिए एक कमेटी भी बना दी गई है.