दिल्ली में नोटिफिकेशन के बाद ऑटों के किराए 25 फीसदी बढ़ गए है. सरकार ने एक ही झटके में जनता की जेब 25 फीसदी हल्की कर दी है लेकिन सुविधाओं और व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार सिर्फ वायदा ही कर रही है. ठीक वैसे ही जैसे साल 2010 में ऑटों किराए में बढ़ोतरी के बाद किया था.