राजधानी में बिजली को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. विपक्षी पार्टियां बिजली को चुनावी मुद्दा बनाकर इस साल के आखिर में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को शिकस्त देना चाहती हैं. बीजेपी ने डीईआरसी और बिजली कंपनियों पर जनता को लूटने का आरोप लगाते हुए हिसाब मांगा है. हिसाब नहीं मिलने पर 21 मार्च को डीईआरसी के दफ्तर को घेरने का एलान किया है.