दिल्ली में शुरु हो चुका है 23वां विश्वपुस्तक मेला. बारिश की वजह से मेले के उद्घाटन समारोह में थोड़ी खलल जरूर पड़ी लेकिन सोमवार दोपहर बाद से दर्शकों के उमड़ने का सिलसिला शुरु हो गया. इस बार मेले की थीम देश का जनजातीय सांस्कृतिक साहित्य है जबकि थीम कंट्री है फ्रांस.