बीते एक पखवाड़े में राजधानी में स्नैचिंग की वारदातों में इजाफा हुआ है. जनकपुरी में एक स्कूटी सवार से चेन स्नैचिंग की कोशिश की गई. हालांकि स्कूटी सवार की होशियारी से बदमाश पकड़ा गया, वहीं सोशल मीडिया में मुखर्जी नगर का एक वीडिय़ो वायरल हो रहा है, जिसमें मोबाइल स्नैच कर भाग रहे दो बदमाशों ने राहगीर के पीछा करने से डर गए और मोबाइल वापस लौटा दिया.
The incidents of chain snatching in the capital region have increased. In Janakpuri area of Delhi, snatchers tried to snatch chain from a scooty rider. Though, intelligence of the scooty rider led to catching of chain snatchers. Watch video.