scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: अरव‍िंद केजरीवाल ने वाराणसी से क‍िया क‍िनारा

आओ बहस करें: अरव‍िंद केजरीवाल ने वाराणसी से क‍िया क‍िनारा

द‍िल्ली के मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल, अब द‍िल्ली छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. उनके बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलें समाप्त हो गई हैं. दरअसल, द‍िल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल ने तय क‍िया है क‍ि वह इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसका ऐलान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह ने क‍िया. इससे पहले अटकलें लग रही थीं क‍ि केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख‍िलाफ वाराणसी से दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं. इसी मुद्दे पर देखते हैं द‍िल्ली आजतक का आओ बहस करें कार्यक्रम...

Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal has decided that he will not contest the Lok Sabha elections this time. It was announced by Rajya Sabha MP Sanjay Singh of the party. Earlier, there was speculation that Kejriwal could fight again against Varanasi against Prime Minister Narendra Modi. On the same issue.The decision has been taken because of focus on Delhi.

Advertisement
Advertisement