दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज में शामिल 'तबलीगी जमात' के 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मरकज में शामिल हुए 8 लोगों की मौत भी हो गई है. तेलंगाना के 6, जम्मू कश्मीर के 1 और तमिलनाडु के एक शख्स की मौत का नया मामला सामने आया है. देश में लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के मामले मिलने के बाद निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज वाली जगह को किया जा रहा है सेनिटाइज और साथ में केमिकल का भी छिड़काव किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मुताबिक-मरकज में शामिल 1033 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, 334 लोगों को अस्पताल भेजा गया और 700 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.
The religious congregation in Delhi, Nizamuddin area emerges as a coronavirus hotspot. Over 80 test positive, 1000s evacuated as 7 fatalities linked to the event confirmed. Nizamuddin Tablighi Jamaat booked for violation of epidemic disease act after Delhi govt sought an FIR in a letter to Lieutenant Governor. Chief Minister Arvind Kejriwal calls the gathering a criminal act. Thousands of people from across the world and the country took part in the event. Authorities are now tasked with the herculean task of finding every single participant. 1107 people have sent to quarantine.