जिस तरह से दिल्ली कोरोना की चपेट में आती जा रही है. उससे लग रहा है कि संक्रमण का खौफनाक दौर राजधानी में आने वाला है. संकम्रण के आंकड़े बेतहाशा भाग रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं. ढ़ाई महीने से बंद राजधानी दिल्ली की जिंदगी तो पटरी पर वापस दौड़ने लगी. लेकिन इस अनलॉक के साथ ही दिल्ली में कोरोना संकम्रण की रफ्तार हाथ से निकलती हुई दिख रही है. देखें कैसे कोरोना राजधानी में मचा रहा है कहर.