scorecardresearch
 
Advertisement

हथियारों के बल पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

हथियारों के बल पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

सीआईडी के इस एपिसोड में बात करेंगे एक ऐसी खबर की जो डराने वाली है. दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का कोई बेखौफ नहीं है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया. मॉडल टाउन इलाके में एक व्यापारी के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. व्यापारी अपनी पत्नी और बच्चे से साथ वापिस घर लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर की पार्किंग में दाखिल हुए नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और लूट को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. देखें वीडियो.

A shocking video reveals how a family in model town area of north Delhi faced most terrifying moments of their lives when they were robbed at gunpoint by three masked miscreants just as they returned home. At the time of incident two young children of the couple were also present in the car. The incident was caught on CCTV. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement