scorecardresearch
 
Advertisement

CID: गोगी गैंग ने उड़ाई दिल्‍ली पुलिस की नींद, मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर

CID: गोगी गैंग ने उड़ाई दिल्‍ली पुलिस की नींद, मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर

नरेला में 26 गोली मारकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र मान की हत्या करने के मामले में गोगी गैंग का हाथ था. ये वो गैंग है जिससे पुलिस परेशान है. पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में ये टॉप पर है. ये गैंग विरोधी को कई गोलिया मारकर कत्ल करता है. गैंग के लीडर जितेंद्र गोगी पर 5 लाख का इनाम है. ये गैंगस्टर लगातार दिल्ली में वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहा है. माना जा रहा है कि नरेला शूटआउट के वक़्त जितेन्द्र गोगी भी मौजूद था. गैंग के रोहित मोई पर 50 हजार का इनाम है. इसी ने वीरेन्द्र मान पर गोलियां बरसाईं. कुलदीप फ़ज्जा पर भी 50 हजार का इनाम है. इसने भी नरेला में वीरेन्द्र मान पर गोलियां बरसाईं थीं. कपिल काला गोगी गैंग का  शूटर है.  इसी के रिश्तेदार की हत्या की वजह से नरेला में वीरेन्द्र मान की हत्या को अंजाम दिया गया. इनमें से शार्प शूटर कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

The murder mystery of former assembly candidate Virendra Maan Singh has been solved. Virendra Maan Singh was shot dead by a group of assailants in full public view on Sunday. The Gogi gang was involved in the killing of Virendra Maan Singh. This gang is in the list of top most wanted gangs in police record. The leader of the infamous gang has a bounty of 5 lakh rupees. Watch video.

Advertisement
Advertisement