दिल्ली के दो स्कूलों में बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए दरिया पार करके जाना पड़ता है. नॉर्थ दिल्ली के मुबारकपुर डबास इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल और द्वारका स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के जाने के रास्ते में बारिश की वजह से लबालब पानी भर गया. इस कारण, यहां पर पढ़ने आने वाले बच्चों को रास्ते में भरे लबालब पानी से होकर स्कूल के लिए आना पड़ता है. दिल्ली आजतक की स्पेशल रिपोर्ट देखिए.
Students of North Delhi Municipal Corporation (NDMC) run school in Mubarakpur Dabas in the national capital are compelled to cross the waterlogged streets to reach school premises. The condition of another school in Dwarka is same. The question comes, why authorities in the national capital do not pay any heed to provide basic facilities to their citizens. Watch the ground report here.