दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब महज गिने चुने दिन बचे हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अपना पूरा दम झोंक दिया है. गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रचार की कमान संभाल ली है. बीती रात गृहमंत्री अमित शाह ने आरके पुरम और मालवीय नगर में दो-दो जनसभाएं की. तो वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहिणी और नांगलोई में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.