scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली सरकार की योजनाओं पर अमित शाह का केजरीवाल पर वार

दिल्ली सरकार की योजनाओं पर अमित शाह का केजरीवाल पर वार

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए शाह ने दिल्ली सरकार की तमाम योजनाओं पर सवाल उठाए. वहीं भलस्वा इलाके में रैली के दौरान लोगों को कचरे के पहाड़ से मुक्ति और झील को विकसित करने का वादा किया. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के बाद 2020 में भी बीजेपी जीत का परचम लहराएगी.

Home Minister Amit Shah slams CM Arvind Kejriwal at Jawaharlal Nehru Stadium for the failed programs of Delhi that leads to various problems. He claims if BJP will win, the garbage hill at Ghazipur landfill and Yamuna will be cleaned. Shah also uses the shameful term for Kejriwal as he opposes Citizenship act.

Advertisement
Advertisement