नावी आरोप प्रत्यारोप के बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर किया वार. केजरीवाल ने वीडियो जारी कर केन्द्र की नीतियों पर उठाए सवाल. केजरीवाल का आरोप, केन्द्र की नीतियों की वजह से बढ़ रही है महंगाई, आम लोगों का जीना हुआ मुहाल. सीएम ने अमित शाह से पूछा सवाल, बीजेपी बताए की दिल्ली में पुलिस, डीडीए और निगम ने क्या काम किए. नई दिल्ली विधानसभा पहुंचे सीएम केजरीवाल, जनता के बीच पहुंचकर आम आदमी पार्टी के लिए मांगे वोट. देखें दिल्ली चुनाव से जुड़ी ताजा खबरें.
With just few days left for Delhi Assembly election, the city has witnessed a series of attacks and counter-attacks between the ruling Delhi government and the opposition BJP. On Sunday, Arvind Kejriwal attacked Amit Shah for peddling misinformation. Releasing a video message, Arvind Kejriwal dared BJP to tell what they did for the people of Delhi. Watch the top headlines here.