शाहीन बाग की सियासत में उलझते ही सीएम केजरीवाल ने खुद को इससे दूर कर लिया और वापस अपने काम और प्रचार पर फोकस करने में जुट गए. यही वजह है कि सीएम अब सिर्फ अपने काम का प्रचार करने में जुटे हैं. इसे लेकर छपवाए गए नए पोस्टर इस बात की पुष्टि भी करते हैं. लेकिन बीजेपी केजरीवाल के काम को भी लगातार हाथी के दांत बता रही है. देखें ये रिपोर्ट.
After jumping into controversies of anti-CAA Shaheen Bagh protests, Delhi chief minister Arvind Kejriwal reset his focus on Delhi' development. Arvind Kejriwal urged people to vote on the basis of the work done by AAP government. However, BJP continues attacking Kejriwal saying his government did not work for the people of Delhi. Watch this report.