दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार को इनकम टैक्स जुटाने में दिक्कत हो रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली वाले दिल खोलकर टैक्स दे रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ गई है, आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. केंद्र के पास पुलिस, डीडीए और निगम हैं. बीजेपी बताए कि उसने इन विभागों में क्या किया, आप अपना काम गिनाएं. केजरीवाल ने ये भी कहा कि उम्मीद है अब अमित शाह दिल्लीवालों का अपमान नहीं करेंगे.
War of words broke out between the ruling Delhi government and the Opposition BJP ahead of Delhi Assembly elections scheduled to be held on February 8. Delhi CM and Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal, in a video message, questioned BJP what they did for the people of Delhi? Watch this report.