बोल मोहल्ला हल्ला बोल के इस विशेष प्रकरण में देखें- करोल बाग विधानसभा क्षेत्र (Karol Bagh Assembly Constituency) में इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में किसका पलड़ा भारी होगा. दिल्ली में मतदान 8 फ़रवरी को होगा और परिणाम 11 को आएगा. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,64,715 मतदाता हैं. चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी गौरव धनक (Congress Gaurav Dhanak), बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया (BJP yogendra chandolia) और आप के विशेष रवि (AAP Vishesh Ravi) हैं. वीडियो में साथ में देखें सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुफ्त योजनाओं से कारोबारी कितने खुश हैं, सीलिंग का मुद्दा कितना अहम है और शिक्षा-स्वास्थ्य पर लोगों की क्या राय है.