scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव 2020: लाजपत नगर के कारोबारियों को कितने अच्छे लगे केजरीवाल के 5 साल?

दिल्ली चुनाव 2020: लाजपत नगर के कारोबारियों को कितने अच्छे लगे केजरीवाल के 5 साल?

पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से इस साल चुनाव लड़ रहे हैं NDA के रविंद्र चौधरी, AAP के मदन लाल और UPA के अभिषेक दत्त. लाजपत नगर मार्किट इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है और ये इलाका कपडे़ और जूते के लिए बहुत हींचर्चित है. कस्तूरबा नगर में कुल 1.48 लाख वोटर हैं. कार्यक्रम बोल मोहल्ला हल्ला बोल के इस एपिसोड में देखें कि दिल्ली चुनाव के लिए यहां रह रहे कारोबारियों के बड़े मुद्दे क्या हैं और क्या वो सीएम अरविंद केजरीवाल के 5 साल के कार्यकाल से खुश हैं?

Advertisement
Advertisement