दिल्ली चुनावों से कुछ महीने पहले केजरीवाल ने मेट्रो और बसों में दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा दिया था. अब ये जानना ज़रूरी है कि इस तोहफे के बदले क्या महिलाओं का वोट केजरीवाल को मिलेगा? क्या दिल्ली की महिलाएं मुफ्त के सफर से खुश हैं या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता कहीं ज़्यादा है? चुनाव आज तक के खास एपिसोड में आज हम बात करेंगे दिल्ली की इसी आधी आबादी की. जानें कि महिला सुरक्षा के मामले में केजरीवाल पास हुए या फेल?