दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी पारा बेहद गर्म है. चुनावी अखाड़े में जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की विवादित बयानबाजी की वजह से चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने उनपर 24 घंटे का बैन लगा दिया जो बुधवार को शाम 6 बजे से लागू हो गया. इस दौरान बीजेपी सांसद ना तो चुनाव प्रचार कर सकते हैं और ना जनसभा या रोड शो कर सकते हैं. इस दौरान प्रवेश वर्मा पर कोई इंटरव्यू देने पर भी रोक लगी रहेगी. चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को आचार संहिता की अनदेखी करने का एक बार फिर से दोषी पाया गया है. बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आतंकवादी शब्द का प्रयोग किया था. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ 30 जनवरी को भी 96 घंटे का बैन लगाया गया था.
Election Commission on Wednesday imposed a 24-hour campaign ban on BJP MP Parvesh Verma for his fresh remarks against Delhi CM Arvind Kejriwal during a TV debate. Campaigning for Delhi Assembly Elections due on February 8 will end at 5 pm on Thursday. The EC barred Parvesh Verma to appear on TV shows as well for the duration of the ban.