दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतार सकती है. बैठक के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुक्रवार को कर दी जाएगी.
Some senior Congress leaders who unsuccessfully contested the last Lok Sabha elections may find their names in the list of candidates for the Delhi assembly polls. Delhi Congress chief Subhash Chopra said the party will field its best candidates in the elections for the 70 Assembly seats in Delhi scheduled for February 8.