राजधानी में चुनाव की तारीखों का ऐलान भले न हुआ हो, लेकिन पार्टियों ने प्रचार के अनूठे तरीकों को अपनाना शुरू कर दिया है. अब तक ऑटो के पीछे राजनीति दलों के पोस्टर दिखाई देते थे, लेकिन बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब ऑटो के अंदर मीटर में मोदी को पहुंचा दिया है.
Delhi elections-Parties try unique ways for promotions. BJP puts Modis photo on auto meters.