दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों (Delhi Election Result 2020) में 70 में से 62 सीट जीतकर अरविंद केजरीवाल और आप (AAP) ने कमाल कर दिखाया है. दिल्ली में जश्न अभी भी जारी है लेकिन सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग शहरों में भी आप कार्यकर्ता और समर्थक खुशीके लम्हों में शरीक हो रहे हैं. पटना, औरंगाबाद, गुवाहाटी और कानपुर में आम आदमी पार्टी की जीत पर कहीं भांगड़ा हुआ तो कहीं आतिशबाज. केरल के मलप्पुरम और अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि तक में आप की महाविजय का जश्न मनाया जा रहा है.
As the Arvind Kejriwal-led AAP is set to form the government in Delhi for a third term, party workers and supporters started celebration of grand victory. The Party workers celebrated sweeping victory in Patna, Aurangabad, Guwahati, Kanpur, Malappuram and village of Anna Hazare Ralegan Siddhi also.