scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव: कच्ची कॉलोनियों पर सियासी आर-पार, देखिए केजरीवाल vs अमित शाह

दिल्ली चुनाव: कच्ची कॉलोनियों पर सियासी आर-पार, देखिए केजरीवाल vs अमित शाह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर वार पलटवार का दौर तेज है. शुक्रवार को अलग-अलग सभाओं में मुख्यमंत्री केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह ने एक दूसरे पर जमकर पलटवार किया. कच्ची कॉलोनी पर क्या कुछ कहा आइए सुनते हैं. मुफ्त पानी और शुद्ध पानी की योजना पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह आमने सामने नजर आए. केजरीवाल ने 5 साल में दिल्ली के हर घर में नल पहुंचाने की बात कही, तो गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए इसे केन्द्र की योजना करार दिया और केजरीवाल को चतुर मुख्यमंत्री तक करार दिया. देखें वीडियो.

With just two weeks left for Delhi Assembly elections, Aam Aadmi Party chief and Home Minister Amit Shah engage in war of words over unauthorised colonies in the national capital. While addressing election rallies in Delhi, Arvind Kejriwal attacked BJP for not fulfilling their promises, whereas Amit Shah accused Delhi CM of misleading people and termed him cunning CM. Watch this report.

Advertisement
Advertisement