दिल्ली चुनावों पर हमारे खास शो 5 साल 70 चाल में आजतक की इलेक्शन बस से हमारा आज का सफर शुरू हुआ है अक्षरधाम से और पूर्वी दिल्ली के इलाकों की तरफ बढ़ चला है. इस दौरान हमारे साथ हैं AAP से बृजेश गोयल, कांग्रेस से आदेश भारद्वाज और BJP से अभय वर्मा. अभय वर्मा लक्ष्मीनगर विधानसभा से BJP के उम्मीदवार भी हैं.