scorecardresearch
 
Advertisement

CID: जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

CID: जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दिल्ली के फर्श बाजार में रहने वाले एक जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मरने वाले जिम ट्रेनर की पहचान अभिषेक के तौर पर की गई है. उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला. अभिषेक का परिवार न्यू संजय अमर कॉलोनी में रहता है. परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. बताया जाता है कि अभिषेक की दोस्ती एक लड़की से थी जिसके पिता को उसकी दोस्ती पसंद नहीं थी. अभिषेक के परिवार वालों आरोप का सोमवार को देर शाम लड़की के परिवार वालों ने अभिषेक के साथ मारपीट की. इसके बाद अभिषेक अपने घर लौटा. परिवार वालों का आरोप है कि अभिषेक की जिम में ही बुरी तरह से पिटाई करके कुछ लोगों ने घर पहुंचा दिया. परिवार वालों का कहना है कि साजिश के तहत अभिषेक की हत्या की गई है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने हंगामा भी किया इस वजह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

A gym trainer living in the Farsh market of Delhi died in suspicious circumstances. The Gym trainer has been identified as Abhishek. His dead body was found hanging from the fan. Family of Abhishek lives in New Sanjay Amar Colony. The family members alleged that he was murdered. The family further said that Abhishek had a friendship with a girl.The father of the girl did not like the friendship between the two. The family member of Gym trainer has accused the family member of girl of thrashing Abhishek. Watch video.

Advertisement
Advertisement