scorecardresearch
 
Advertisement

फटाफट 50: दिल्ली के रोहिणी में आग, 600 लोग बेघर

फटाफट 50: दिल्ली के रोहिणी में आग, 600 लोग बेघर

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं. बेघर हुए लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी, जिसमें छुटपुट आगजनी भी हुई थी. बेघर हुए लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है. देखें वीडियो.

A massive fire broke out in Rohini Sector 26 engulfing an entire slum area, late on Friday night. After an emergency call, 12 fire tenders reached the spot to douse the fire. The residents of the slum blamed a personal grudge as the reason of the fire. Police are investigating the matter for all possible motives. The fire has left hundreds homeless and burnt many of their hard earned valuables to the ground. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement