दिल्ली में 62 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से सरकार बना ली है. दिल्ली के नए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय किन वादों के साथ आए है और दफ्तर में उनका पहला दिन कैसा रहा, इसे लेकर दिल्ली आजतक ने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि काम को लेकर सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी. साथ ही जानिए दिल्ली चुनाव में AAP के देश को दिए 3 संदेश. देखें वीडियो.
After its landslide victory in Delhi Assembly Elections 2020, Aam Aadmi Party (AAP) ministers took charge of their departments. Meanwhile, in an exclusive conversation with Delhi Aajtak, Gopal Rai said that working on Arvind Kejriwal Guarantee Card will the priority of this government. He also gave 3 messages for the country. For more details watch the video.