दिल्ली सरकार सबसे ज्यादा पैसा और प्रचार सरकारी स्कूलों का करती है. केजरीवाल सरकार ये दावा करती है कि उसने सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी है. लेकिन बीते दिनों सरकारी स्कूलों को आया एक सर्कुलर सरकार के इन्हीं स्कूलों पर सवाल खड़े करता है और ये सर्कुलर खुद दिल्ली सरकार ने भेजा है. जिसमें स्कूलों को गिनती सिखाने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार से हिन्दी की गिनती सिखाने वाले सर्कुलर जारी होने के बाद दिल्ली आजतक की टीम भी बवाना के एक सरकारी स्कूल में गई और वहां बच्चों का इसी हिन्दी की गिनती वाला टेस्ट लिया. आप जानकर हैरान होंगे कि 12वीं क्लास में पढ़ने वाले कुछ बच्चे ऐसे थे जिन्हें हिन्दी की गिनती नहीं आती.
CM Arvind Kejriwal government claims that they have transformed government schools of Delhi. But government issued a circular to schools, raises questions on these schools in which schools have been asked to teach counting in Hindi. After the circular issued by the Delhi Government, the Delhi Aaj Tak team went to a government school in Bawana and checked the groud reality.