लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज आखिरी दिन है. 18 मई यानी कल से चौथा चरण शुरू हो जाएगा. ये चौथा चरण बाकी तीन चरणों के लॉकडाउन से अलग और नए रंग रूप में होगा, ऐसा संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दे चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 में ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई रियायते दी जाएंगी, ताकि आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकें. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सीमित रूप से बस, मेट्रो औऱ नियमित रेल सेवा का परिचालन शुरू हो सकता है. तो वहीं नॉन कंटेनमेंट जोन में छोटे उद्योगों को मंजूरी दी जा सकती है. लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली में क्या खुलेगा और किन शर्तों के साथ और क्या रहेगा बंद? देखें ये रिपोर्ट.