दिल्ली सरकार का गणतंत्र दिवस आज मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश किए. परेड भी निकाली गई. बड़ी तादाद में लोग कार्यक्रम में मौजूद थे. दिल्ली सरकार का राज्य स्तरीय समारोह एक दिन पहले हो जाता है. सीएम केजरीवाल भी इसमें मौजूद थे. केजरीवाल ने कहा कि आजादी के लिए जिन लोगों ने कुर्बानियां दी उन्होंने भारत का एक सपना देखा था. ये सपना संविधान के अंदर संजोया था. इसके बाद सीएम ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. केजरीवाल ने कहा कि आचार संहिता की वजह से हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर जो बातें मैं करता था वो इस बार नहीं हो पाएंगी. सीएम ने कहा कि भारत को हर क्षेत्र के अंदर नेतृत्व करना है और यह सब करने के लिए हम सबको संकल्पना लेनी है कि हम होंगे कामयाब एक दिन..."