अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले मोदी से दिल्ली भी हजारों उम्मीदें पाले हुई है. देश की राजधानी आबादी और दिक्कतों से जूझ रही है. कई ऐसे काम है जिनमें केंद्र सरकार की मदद कारगर साबित हो सकती है. निवेश से लेकर महंगाई नियंत्रण तक दिल्ली नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है.