नर्सरी दाखिले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हाईकोर्ट में आज भी इस मसले पर फिर सुनवाई होगी. मंगलवार को फैसले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मामला टल गया. हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में प्वाइंट सिस्टम को शिक्षा कानून का उल्लंघन बताते हुए रद्द करने की मांग की गई है. अभिभावक बच्चों के दाखिले को लेकर परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ लिया है.