दिल्ली के वसंत विहार इलाके में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. घर के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. नौकरी का भी गला रेता गया मिला. घर का सामान बिखरा हुआ था. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या, लूटपाट के इरादे से नहीं की गई थी. तो आखिर यह मामला क्या है? जानने के लिए देखें वीडियो.
An Elderly Couple couple and their house help were found dead in Vasant Vihar area of South Delhi today. The dead bodies were found with their Throats Slit. The house help was also staying in their house and she was also found dead. To know more watch video.