मां दुर्गा की अराधना के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार हो चुकी है. दिल्ली के मिनी बंगाल कहे जाने वाले चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सज चुके हैं और मां की मूर्ति को सजा दिया गया है अब इंतजार है अष्टमी का.