सोमवार को जहांगीरपुरी इलाके में एक बुजुर्ग डॉक्टर के कत्ल ने इलाके में सनसनी फैला दी. 65 साल के बुजुर्ग डॉक्टर मुकीम की लाश उनके ही घर में पड़ी मिली और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. बुजुर्ग डॉक्टर मुकीम मकान में अपनी बेटी के साथ रहते थे. डॉक्टर मुकीम की लाश के पास एक बड़ा सा चाकू भी पड़ा था, लेकिन हत्या चाकू से नहीं की गई थी. 2 दिन पहले ही डॉक्टर मुकीम की बेटी की सगाई हुई थी और 9 दिसंबर को उसकी शादी होनी थी.
The body of a 65-year-old doctor was found at his residence in Delhi's Jahangirpuri area on Monday. The deceased was identified as Doctor Mukim Ahmed Iqbal. There were no injury marks found on the body of the deceased.But police found a big knife on the spot.Further investigation is going on.