दिल्ली में एक बार फिर संवेदनाओं की राजनीति शुरू हो गई है. मोती नगर में हुए हत्याकांड के चलते दिल्ली के लोग सड़क पर मोमबत्तियों के साथ उतर आए हैं. दिल्ली के लोग फिर सड़क पर आ गए हैं और प्रशासन से मोती नगर में हुई पिता की हत्या के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. देश की राजधानी में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन केंड़ल मार्च से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. दिल्ली का इंडिया गेट न जाने ऐसी कितनी ही केंड़ल मार्च का गवाह रहा है, पर आज भी सवाल वही है, क्या दिल्ली सुरक्षीत हैं?
Due to killing of father in Moti Nagar of Delhi, once again, the politics over sensitive issues has been accelerated. The brutal killing of father has forced the people of Delhi to protest over this issue. The people of Delhi have initiated candle march demanding justice from the government, for the family of the victim. The incidents like this are not alien for the capital, and those events are not even looked upon by the government. The question still stands firm, Is Delhi safe or not?