देश की राजधानी दिल्ली में फर्स्ट टाइम वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में फर्स्ट टाइम वोट करने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है. दिल्ली में भी इनकी अच्छी संख्या है. यहां फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या करीब सवा दो लाख है. आखिर देश का ये युवा इस बार चुनावों को लेकर क्या सोचता है और उसके लिए अहम मुद्दे क्या हैं? इस बारे में जानने के लिए दिल्ली आजतक की टीम पहुंची जामिया मिल्लिया इस्लामिया. यहां के छात्रों ने क्या कहा, देखें वीडियो. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
There is a good number of first time voters in the capital city Delhi. According to official figures, the number of first time voters in the country is more than 1.5 crore. They have good numbers in Delhi too. Here the number of first time voters is about two lakhs. After all, what do these youth of the country think about elections this time and what are the important issues for them? To know about this, Delhi Aaj Tak team reached Jamia Millia Islamia. what students said, see video.