दिल्ली में जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे युवा वोटरों का जोश भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के युवा वोटरों के मन में क्या है, वो पहली बार किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे. क्या हैं उनकी उम्मीदें और समस्याएं, यह जानने के लिए हम आ पहुंचे हैं दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में स्टूडेंट्स के मन की बात को जानने के लिए. इसी पर देखिए हमारा खास शो हम भी हैं जोश में.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
As the LOk Sabha elections in Delhi are round the corner, young voters are getting excited for the voting. What is in the heart of Delhi voters, what issues keeping in mind will make them cast their vote for the first time, what are their hopes and problems, to find out we are today in the Kirori Mal College. Watch Hum Bhi Hain Josh Mein.