पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ 12 दिनों तक रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस सिलसिले में लड़की के पूर्व मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 18 साल की पीड़ित लड़की करीब चार महीने पहले किराएदार के तौर पर आरोपी नौशाद के मकान में रहती थी. बाद में वो इलाके के किसी दूसरे मकान में रहने लगी थी.