scorecardresearch
 
Advertisement

CID: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू

CID: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया और उसका मोबाइल और पर्स छीनकर ले गए. मौके से भागते हुए बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. मनोज नाम का युवक घर की ओर जा रहा था वो जैसे ही अपनी गली के पास पहुंचा 3-4 बदमाशों ने उसे रोक लिया और पहले उसका मोबाइल छीना और फिर उसका पर्स और जेब की तलाशी लेने लगे. मनोज ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Unidentified miscreants stabbed a man in Delhi for resisting loot on Tuesday. The incident took place in Sangam Vihar area, when the man, Manoj, was on his way to home and a group of miscreants attacked him. They looted his mobile phone and started checking his pockets, but when he resisted them, he was stabbed. Police have registered an FIR in this connection and the hunt to nab the culprits is on. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement