मंदिर मार्ग इलाके में कथित रुप से एक कैब ड्राइवर ने नशीला पदार्थ खिलाकर जेएनयू की एक छात्रा से रेप किया. ये वारदात दो दिन पहले की है. मामला रविवार रात दर्ज हुआ है. पीड़ित छात्रा के मुताबिक, उसने जेएनयू जाने के लिए कैब बुक करवाई थी. शनिवार सुबह वो आईआईटी के पास एक पार्क में बेसुध मिली. लड़की के पर्स में मौजूद आई कार्ड से लड़की की पहचान की गई और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पीड़िता जेएनयू में लैंग्वेज की छात्रा बताई जा रही है. हालांकि, ताजा अपडेट के मुताबिक- दिल्ली पुलिस ये कह रही है कि पीड़िता बयान बदल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें कार्यक्रम सीआईडी.
In the Mandir Marg area of Delhi, a cab driver allegedly raped a JNU student after feeding him a drug. This incident happened two days ago. The case has been registered on Sunday night. According to the victim student, she had booked a cab to go to JNU. She was found insensitive condition in a park near IIT on Saturday morning. The girl was identified with the her ID card.