scorecardresearch
 
Advertisement

'ओखला' पहुंचा 'बोल दिल्ली बोल' का कारवां

'ओखला' पहुंचा 'बोल दिल्ली बोल' का कारवां

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं. क्या हैं दिल्ली की समस्याएं, हमने इसे जानने की कोशिश की. हमारे खास कार्यक्रम बोल दिल्ली बोल की टीम ओखला पहुंची जहां सबसे बड़ी समस्या सफाई की थी, खास बात ये है कि यहां मुकाबला आप, कांग्रेस और बीजेपी में तो है ही पर साथ साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी aimim के साथ कई क्षेत्रिय पार्टियां और निर्दलिय उम्मीदवार भी मैदान में है जो जीत के गणित को बिगाड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement