दिल्ली मेट्रो का किराया आने वाले दिनों में 40 फीसदी तक बढ़ सकता है. दिल्ली आजतक के पास डीएमआरसी का वो प्रस्ताव है जिसपर पिछले हफ्ते दिल्ली मेट्रो की बोर्ड मीटिंग में विचार हुआ. अब तक दिल्ली मेट्रो का किराया 8 रुपए से लेकर 30 रुपए तक है, जिसे बढ़ाकर 10 रुपए से 40 रुपए तक करने का प्रस्ताव है, लेकिन मामला सिर्फ सामान्य बढ़ोतरी तक ही सीमित नहीं है. बल्कि अब तो मेट्रो ने दूरी के हिसाब से 15 स्लैब को घटाकर महज सात स्लैब में करने का प्रस्ताव किया है. दिल्ली मेट्रो ने जो हिसाब लगाया है उसके मुताबिक इस बढ़ोतरी से उसकी आय करीब 13 फीसदी और बढ़ जाएगी.